लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि- डॉ धर्मेन्द्र पांडेय
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर बैठक कर देश मे संपन्न हुए चुनाव में जनता के निर्णय को स्वीकार करते हुए तेलगांना प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए जनादेश मिलने पर खुशी का इजहार किया।इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि रहता है।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया उसमे कुछ कमी रह गई। तेलंगाना की जीत ने यह साबित कर दिया कि देश की जनता को कांग्रेस की जरूरत है। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि देश के चार राज्यों में कांग्रेस के जो भी विधायक जीते हैं, वह लोकतंत्र की आवाज बुलंद करने का काम करेंगे। तेलगांना की जनता का निर्णय देश हित में है। युवा कांग्रेस के जिला मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यम पाण्डेय ने कहा कि देश का युवा आज भी राहुल गांधी के नेतृत्व में देश का विकास होना देखना चाहते हैं।इस चुनाव में धर्म व जाति की राजनीति हावी रही है, जिसके कारण कांग्रेस तीन राज्यों में हार गई है। ख़ुशी का इजहार करने वालों में गोविंद मिश्र, चंद्रमोहन पांडेय,प्रेमलाल भारती, वशिष्ठ मोदनवाल,अवधेश यादव, आनंद कुमार, बदरे आलम, डॉ याहिया अंजुम, उमेश तिवारी, रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद,राहुल मिश्र, चुन्नु श्रीवास्तव, संजय गुप्त, परमानन्द प्रसाद, मोहन प्रसाद, सुरेन्द्र यादव, दयाशंकर यादव, सतीश यादव,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन