December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष में हुई दिव्यांग जनों की विचार गोष्ठी

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
विश्व् दिव्यांग दिवस के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय बिलरियागंज के प्रांगण में दिव्यांग विजय प्रताप यादव वी एम पब्लिक स्कूल के प्रवंधक की अध्यक्षता में, दिव्यांग जनों की गोष्टी संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांग जनों की समस्यायों व विधवा बृद्ध की समस्याओं पर चर्चा किया गया। दिव्यांग जनों की पेंशन रू 3000 प्रति माह करने का मांग किया गया,साथ ही विधवा दिव्यांग वृद्ध को कंबल वितरण की माँग शासन द्वारा किया गया।
गोष्टी मे मुख्य रूप से मोo शरीफ आजमी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अवधेश कुमार, मुन्नीलाल, महेंद्र सिंह, मिठाई लाल, अशोक, महात्मा, जित्तु गौड़, मुशर्फ सुरेंद्र पासवान, सुक्लेश प्रधान, राधिका, मानती, उषा, परमी, श्याम कुवर्, पाल जयप्रकाश राय आदि उपस्थित थे
गोष्ठी का संचालन अखिलेश कुमार गौतम ने किया और कहा है कि वेद पढ़ना आसान है, किंतु जिस दिन आपने किसी की वेदना को पढ़ लिया तो समझिए ईश्वर को पा लिया।