
न्याय के लिए वर्षों से दर-दर भटक रहा है पीड़ित न्या न मिलने पर आत्महत्या करने का दिया धमकी
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
समस्तीपुर/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिला के मथुरापुर वारिसनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज नगर बस्ती निवासी संजय कुमार का गांव के ही लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है, उसका आरोप है कि इस संबंध में उसने लगभग 1 वर्ष से न्याय पाने के लिए सीमांचल अधिकारी अनुमंडल अधिकारी जिला अधिकारी व थाना अध्यक्ष को तथा सी ओ और एसपी सहित संबंधित अधिकारियों तक से न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री दरबार तक भी जन सुनवाई में अपनी गुहार लगाई, किंतु आज तक उसे न्याय नहीं मिला। उसका आरोप है कि जब वह कोई शिकायत लेकर थाने पर जाता है तो थाने से अपशब्द कहकर गाली गलौज देकर उसे डांट कर भगा दिया जाता है, साथ ही साथ जब भी वह घर से बाहर निकलता है तो गांव के ही कुछ लोग उसे किसी न किसी बहाने टॉर्चर करते रहते हैं इस संबंध में वह कई बार लिखित और मौखिक शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर चुका है किंतु आज तक उसे न्याय नहीं मिला, जिस कारण उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आत्मदाह की धमकी तक दे डाली है। इस संबंध में जब संबंधित थाना प्रभारी खुशुबुद्दीन मथुरापुर ओ पी वारिसनगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इनका जमीनी विवाद है जिस पर सीओ से लेकर संबंधित अधिकारी रिपोर्ट लगा चुके हैं। अगर इन्हें लग रहा है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है तो यह न्याय पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकते ,हैं क्योंकि यह जमीनी विवाद का मामला है। सिविल कोर्ट के लिए इनका रास्ता खुला है यह अपने न्याय के लिए कभी भी कोर्ट जा सकते हैं, और हम लोगों पर उनके द्वारा लगाया गया गाली गलौज मारपीट का आरोप झूठा व बे बुनियाद है।