Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअसिस्टेंट प्रोफेसर बन दीपक गोंड नें बढ़ाया जिले का मान

असिस्टेंट प्रोफेसर बन दीपक गोंड नें बढ़ाया जिले का मान

नसीराबाद कला गांव के निवासी हैं दीपक कुमार गोंड़

रतनपुरा,मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड के नसीराबाद कलाँ निवासी दीपक कुमार गोंड पुत्र श्री फूल बदन राम (पूर्व प्रधानाध्यापक) ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर जनपद का मान बढ़ाया है। 2007 में रामप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशवाहापुरम मडैली से हाई स्कूल, 2009 में दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज इटैली से इंटरमीडिएट  तथा 2012 में मर्यादा पुरुषोत्तम महाविद्यालय भुड़सुरी, रतनपुरा से स्नातक करने वाले दीपक गोंड ने , 2014 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि धारण किया। इसके बाद उन्होंने 2015 में नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया। इसके पश्चात तैयारियों में जुटे रहे। विगत 19,20एवं 21 सितंबर 2022 को लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षात्कार परीक्षा में समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन किया । उन्होनें अपनी इस सफलता के लिए माता आशा देवी, पिता फूलबदन गोंड, चाचा सत्येन्द्र तथा शिक्षक देव शरण वर्मा, भोलानाथ यादव, एवं अश्वनी कुमार त्रिपाठी की भूमिका महत्व पूर्ण बताई। दीपक की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही हरिजन विद्यालय नसीराबाद कला में हुई। इनकी सफलता से गाँव में खुशी व्याप्त है।
दीपक कुमार गोंड की सफलता पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मंडल के मंडल महामंत्री अनिल कुमार वर्मा , डॉ राघवेंद्र चौधरी, मिंटू वर्मा अरविंद कनौजिया, पंकज सिंह, अभय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, फैटू कुमार, गोपाल सिंह, राम प्रवेश राजभर, रामप्यारे राजभर, कृष्णा राजभर आदि लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments