July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राखी यादव बनी सहायक अभियोजन अधिकारी

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर विकास खंड के नरसिंहडाड़ गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव की पुत्री राखी यादव का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा, आयोजित परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ। प्रारंभिक शिक्षा जिले के जीवन मार्ग सोफिया स्कूल में दसवीं तक हुई। इंटर सेंट्रल अकादमी और स्नातक, परास्नातक, ला इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई।
दिल्ली में रह कर प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। चयन की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों व उनके परिजनों को हुई, तो खुशी की लहर दौड़ गई।
छोटी बहन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंधक के पद पर है। इनका छोटा भाई गुरूग्राम के एक मल्टीनैशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
दादा गांव के पहले पुलिस अधिकारी थे जो सीआईडी इंस्पेक्टर से सेवानिवृत्त हुए।
पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इनकी सफलता पर इनके चाचा अवधेश यादव, जयचंद यादव,प्रेमशंकर यादव, हरेराम चौधरी,रामसकल यादव, भाई संजय यादव, राजीव यादव, शैलेन्द्र यादव, सुजीत पांडेय, दीप नारायण यादव, धर्मेंद्र यादव,सुधीर यादव, परमात्मा यादव, आकाश यादव, कृष्णमोहन यादव आदि ने बधाई दी है।