July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

जनसुनवाई के दौरान लेखपाल को अनियमितता शिकायत पाये जाने पर लेखपाल को निलम्बित करने का डीएम ने दिया निर्देश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर.उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश प्रताप सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान लेखपाल आदित्य श्रीवास्तव के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत पाये जाने पर डीएम ने दोषी लेखपाल को निलम्बित करने का निर्देश दिया,गोडहीया निवासी चुनामन लाल के यहां विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन हो जाने के बावजूद विद्युत बिल प्राप्त होने तथा एैनीहतिन्सी के मोहम्मद आसिफ के बिल सम्बन्धी शिकायत का डीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत कैसरगंज से तत्काल समाधान कराया साथ ही निर्देश दिया की ऐसे सभी विभागीय मामलों में तत्परता के साथ कार्यवाही की जाय।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत हरचन्दा-जरवल चकरोड की पटाई व पेयजल परियोजना परिसर में मिट्टी भराई से सम्बन्धित कार्य को तत्काल स्वीकृत कराते हुए शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया, इसी प्रकार ग्राम सिदरखी अलहियापुर से आयी फरियादी सावित्री के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र को मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की गई, इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 20 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया, इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 32 में 03, सदर बहराइच में प्राप्त 38 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 274 में 18, नानपारा में प्राप्त 70 में 07 तथा पयागपुर में प्राप्त 129 में 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।