November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा 56 प्रकार की मिठाइयों का अन्नकोट

पुणे/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
सिंहगढ़ रोड पर जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा अन्नकोट और दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्वस्तिक, ओंकार जैसे दीपकों से बने शुभ प्रतीकों ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और 2000 लालटेन की मदद से क्षेत्र को रोशन किया गया।
इसका आयोजन इसलिए किया गया ताकि छात्र अपने परम्परागत त्योहारों और उत्सवों के बारे में जान सकें। नमकीन, खाद्य पदार्थ, फल, मिठाइयाँ जैसी 56 प्रकार की मिठाइयों का अन्नकोट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष, प्राचार्य डॉ. सुधाकरराव जाधवर, उपाध्यक्ष एडवोकेट. शार्दुल जदवार, कोषाध्यक्ष सुरेखा जदवार सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
सुरेखा जाधवर ने कहा, अन्नकोट और दीपोत्सव के माध्यम से छात्रों को त्योहारों का महत्व बताने के लिए हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हमारी संस्कृति के शुभ प्रतीक रंगावली के माध्यम से यह त्यौहार और भी शुभ हो जाता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।