Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषि योजनाओं का लाभ इम्पैनल्ड संस्थाओं से लें कृषक बंधु

कृषि योजनाओं का लाभ इम्पैनल्ड संस्थाओं से लें कृषक बंधु

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल ने बताया है कि जनपद में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं यथा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत शाकभाजी, मसाला एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यकमों हेतु बीज आपूर्ति के लिए कुल 10 संस्थाओं को इम्पैनल्ड किया गया है।
उक्त संस्थाओं से कृषक बंधु बीज क्रय कर स्वयं भुगतान करेंगे तथा अनुदान की धनराशि सीधे कृषकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानान्तरित कर दी जायेगी। इस निमित्त पंजीकृत कृषकों एवं इम्पैनल्ड संस्थाओं से समन्वय कराकर गेट टूगेदर कराने एवं निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। गेट टूगेदर हेतु उद्यान विभाग के कार्यालय परिसर में दिनांक 06 दिसंबर 2023 को तिथि निर्धारित की गयी है। निर्धारित तिथि पर पूर्व में पंजीकृत एवं इच्छुक कृषक (आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी एवं फोटो) के साथ पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। नामित फर्मों द्वारा अनुदान की धनराशि कृषकों से नगद चेक के माध्यम से प्राप्त कर बीज प्राप्त कराया जायेगा। बीज प्राप्ति के उपरान्त अनुमन्य अनुदान की धनराशि बजट प्राप्त होने पर लाभार्थी कृषक के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानान्तरित कर दी जायेगी। योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु न्यूनतम सीमा 0.20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगी। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, संत कबीर नगर में अथवा मोबाईल नम्बर 9451218338, 9450669902 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments