महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।सदर थाना कोतवाली के बागापार चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा बसन्तपुर राजा निवासी उमेश शुक्ला के घर मे बुधवार की रात मे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी सहित अन्य समान की चोरी किया है जिसकी लिखित सूचना चौकी बागापार को दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागापार चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा बसन्तपुर राजा निवासी उमेश शुक्ला के घर में बुधवार की रात में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सात हजार नगदी सहित कपड़ा , गेंहू व अन्य समान की चोरी किया है। चोरी की घटना तब हुई जब परिवार के लोग घर से बाहर थे और घर के छत के रास्ते अज्ञात चोरों ने घर के अन्दर पहुंच कर ऐसे घटना को अंजाम दिया है। लिखित प्रार्थना पत्र मे उमेश शुक्ला ने बताया है कि वह पूजा पाठ के लिए बुधवार की सुबह 8:00बजे बाहर चले गये थे तथा उनकी पत्नी ससुराल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गई हुई थी इसकी भनक मिलते ही चोरों ने ऐसे घटना का अंजाम दिया है ।जो पूजा पाठ के बाद घर आने पर चोरी की घटना देख ग्राम सभा के लोगों सहित ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना चौकी प्रभारी बागापार को लिखित देकर अवगत कराया गया।इस सम्बन्ध में समाचार लिखे जाने तक कोई एफआईआर दर्ज नही हुआ था।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट