मनमानी तरीके से गेहूं बीज की बिक्री होने से किसानों में आक्रोश ।
कल्चर पाउडर की आड़ में सरकारी रेट से अधिक किसानों का रुपए ऐंठ रहे हैं गोदाम प्रभारी
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )आजमगढ़ जिले का ब्लॉक जहानागंज हमेसा चर्चा के सुर्खियों में बना रहता है। कहीं नमरेगा के नाम पर लूट,त कही प्रधानमंत्री आवास व शौचालय के नाम पर लूट, तो कहीं गौशाला पर चारा केनन पर लूट खुलेआम हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों पर कोई फर्क नही पड़ता है। सब काम सही पेपर में दिखाकर सरकारी धन का बन्दर बाँट कर लिया जाता है। आप को बताते चले कि राजकीय बीज भंडार जहानागंज में गेहूं बीज के साथ कल्चर की आड़ में निर्धारित रेट से अधिक किसानों का पैसा ऐंठ लिया जाता है। जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। केंद्र तथा प्रदेश की सरकार किसानों के हित में दिन रात काम कररही है। लेकिन वहीं ब्लॉक के कर्मचारि व अधिकारियों में लूट खसोट जारी है। सरकार किसानों के अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने के लिए राजकीय बीज भंडारों पर बीज को उपलब्ध करा दिया है। जिसकी बिक्री की जिम्मेदारी बीज गोदाम प्रभारी की है। जहानागंज क्षेत्र में गोदाम प्रभारी कल्चर रूपी पाउडर की आड़ में किसानों से सरकारी रेट से ज्यादा रुपए दकारकर गेहूं बीज की बिक्री कर रहे हैं। राजकीय बीज भंडार जहानागंज के गोदाम प्रभारी प्रमोद वर्मा ने बताया कि एक बोरी गेहूं बीज के साथ तीन पैकेट कल्चर किसानों को दिया जा रहा है जिससे 1720 रुपए प्रति बोरी की बिक्री की जा रही है। वही कर्मचारियों का बयान है कि 1720,1750,व 1850 में गेहूं का बीज किसानों को दिया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोदाम प्रभारी मनमानी करते हुए कल्चर हम किसानों को नहीं देते जिसका पैसा भी जोड़कर वसूल कर लेते हैं। किसानों ने कहा कि कल्चर का नाम ही नहीं लिया जाता है और ना ही किसी किसानों को कोई बिल या पर्ची ही दी जाती है। किसानों ने यह भी कहा है कि यह मनमानी होती रही तो जल्द हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। किसानों की शिकायत पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी काफी आक्रोश है। केंद्र तथा राज्य की सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजना भी चला रही है। लेकिन गोदाम प्रभारी की उदासीनता के कारण योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाता है। गोदाम प्रभारी के इस रवैये से क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। आइये दिखाते हैं कि किसानों ने क्या कुछ कहा है।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज