गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था बनाए रखने का संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। बुधवार को पुराना गोरखपुर वार्ड में प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कलेक्शन कार्य एवं नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने किया । निरीक्षण के दौरान जोनल सेनेटरी अधिकारी को महानगर के समस्त जलभराव स्थलों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया, जिससे जलभराव स्थलों पर जलनिकासी ससमय हो सके तथा नालों एवं संपवेल का निर्माण कराया जा सके। इसके साथ ही महानगर के समस्त बड़े, छोटे एवं मझोले नालों की पुनः अभियान चलाकर सफाई कराने हेतु निर्देशित किया ।
जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देशित किया गया की नगर निगम के समस्त वार्डो के सड़को/मोहल्लों की सफाई प्रतिदिन प्रातः 08:30 बजे तक हर हाल में पूर्ण करा ली जाय। इसके बाद कहीं भी कूड़ा मिलने पर उस क्षेत्र के सफाई सुपरवाइजर एवं सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
नगर आयुक्त द्वारा जोनल सेनेटरी अधिकारी को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगी गाड़ियों द्वारा कूड़ा कलेक्शन किए जाने वाले घरों की संख्या को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक यह सुनिश्चित कराएंगे कि प्रत्येक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी द्वारा कम से कम 500 घरों से कूड़ा कलेक्ट किया जाय।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार