December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चला प्रशासन का चेकिंग अभियान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । चौराहों व बाजार में जाम लगने के क्रम में थाना पयागपुर के विभिन्न चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत थाना प्रभारी पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ पयागपुर इकौना रोड एवं पयागपुर हुजूरपुर रोड ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जो भी ई-रिक्शा चालक बगैर नंबर प्लेट लगाए रोड पर टहल रहे थे उनको विशेष रूप से चेक किया तथा कागज की मांग करने पर जो ई-रिक्शा चालक अपने गाड़ी का कागज नहीं दिखा पाए उन चालकों के ई-रिक्शा को थाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया और इस सघन चेकिंग अभियान के चलते ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया।
सघन चेकिंग के दौरान कई ई-रिक्शा चालक बिना कागज के धर दबोचे गये, और कई ई-रिक्शा को सीज करने की कार्रवाई भी की गई है पुलिस अधीक्षक बहराइच ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग का निर्देश दिया है की कोई भी ई-रिक्शा चालक बिना कागज के रोड पर चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी इस डर से कई ई-रिक्शा चालक चौराहे पर आने से बचने के लिए दूसरा रास्ता अख्तियार कर लिये तथा सवारियों में भी अफरा तफरी का माहौल रहा, जब इस संदर्भ में थाना प्रभारी पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा, अगर कोई बिना कागज के ई-रिक्शा चलाता हुआ सड़क पर पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।