28-30 नवंबर तक ऑनलाइन साइबर सिक्यॉरिटी एंड सेफ्टी प्रोग्राम की ट्रेनिंग का हुआ आगाज - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

28-30 नवंबर तक ऑनलाइन साइबर सिक्यॉरिटी एंड सेफ्टी प्रोग्राम की ट्रेनिंग का हुआ आगाज

मास्टर ट्रेनर के रुप मे बिहार से 20 शिक्षक ले रहे हैं ऑनलाइन प्रशिक्षण

मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)
आजकल साइबर फ्रॉड/ठगी काफी बढ़ गया है जिसको लेकर लोगों को जागरुक करना अति आवश्यक हो गया है। इसी को लेकर 28 से 30 नवंबर तक साइबर सिक्योरिटी एंड सेफ्टी प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमे बिहार के 20 शिक्षक शामिल है।
उक्त प्रशिक्षण मे इससे बचाव एवं विद्यालय के बच्चों,अभिभावकों के साथ साथ आम लोगों को जागरूक करने को लेकर भी बताया जा रहा है।पूर्वी चंपारण जिले से उक्त प्रशिक्षण मे नवसृजीत प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला के शिक्षक मृत्युंजय कुमार मास्टर ट्रेनर के रुप मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जो आगे विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मे कार्य करेंगे।