रोहिणी नदी के चानकी घाट पर हजारो श्रद्धालुओं ने किया स्नान व दान - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोहिणी नदी के चानकी घाट पर हजारो श्रद्धालुओं ने किया स्नान व दान

हजारों श्रद्धालु स्नान करके पंडितों को करते हैं, दान

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।सदर ब्लाक के ग्राम सभा केवला पुर खुर्द मे रोहिण नदी के चानकी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन कार्तिक पूर्णिमा के रुप में स्नान दान का पर्व मनाई जाता है जिसमे आस-पास के ग्राम सभा सहित दूर दराज से आये श्रद्धालु जो हर साल की भांति इस साल भी श्रद्धालु नदी मे बड़े धूमधाम से सुबह स्नान व दान करके मेले का आनन्द लेते नजर आयें ।मेले मे तरह तरह की दूकाने सजी हुई मिली जिसमे मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस व ग्राम सभा की समिति चौकन्ना रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान व दान करने से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक के महीने की पूर्णिमा को साल की सभी पूर्णिमाओं में सबसे पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था। इसलिए इसे त्रिपुरी या त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। ये दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को भी समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने पर इनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति को कभी भी आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ती है।
इस विषय पर आचार्य उमेश शुक्ला ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूर्णिमा स्नान व दान का महत्व प्रमुख है । कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुशा स्नान व दान करने का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन गरीब व जरुरतमंद लोगों की मदद करें, दान करें, मौसमी फल, उड़द की काली दाल, चावल आदि भी दान किए जा सकते हैं। किसी भूखे को भोजन करवाना भी इस दिन श्रेष्ठ रहता है।
इस अवसर पर स्थानीय चौक थानाध्यक्ष प्रशान्त पाठक, सहित दर्जन भर पुलिस व होमगार्ड सहित ग्राम सभा की समिति के अध्यक्ष अंगद चौहान ,हरिश आर्या , उमेश चन्द्र पासवान , सुरेश सहानी ,रविन्द्र जैन ,देव पाल ,रमेश पासवान , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परीखन गुप्ता ,आदि लोग मौजूद रहें।