अयोध्या(राष्ट्र की परम्परा)l कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शुभ मुहूर्त पर लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, सरयू सलिला में आस्था की डुबकी लगाये । कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शनों के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से अभी तक जारी सूचना के अनुसार करीब दस लाख श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा मेले में पहुंचे है। हालांकि अधिकृत संख्या देर शाम बताई जाएगी। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला नागेश्वरनाथ, रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम वल्लभाकुंज में दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। मेला क्षेत्र में कड़ी चौकसी के साथ सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम द्वारा निगरानी की जा रही थी। जिला अधिकारी नीतिश कुमार और एसएसपी राजकरन नैय्यर लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया