बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं मूल कर्तव्यों की शपथ वाचन प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसका संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी जनपद न्यायाधीश बलिया द्वारा दीवानी न्यायालय, बलिया के सभी न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भारत की संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं भारतीय संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का शपथ दिलाया।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया हुसैन अहमद अंसारी ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुये, उन्होने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इसमें सभी के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, धर्म उपासना की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि प्रावधानों को समाहित किया गया है। सभी को संविधान में दिए गए आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है।
उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश (पाक्सोएक्ट), सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया, श्रद्धा तिवारी अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बलिया, संजय कुमार गौंड अपर सिविल जज (सी0डि0), विराट मणि त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट, चन्दन सिंह सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज