आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के महाराजगंज विकासखंड के माँ दुर्गाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के प्रांगण में शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार खरवार की देखरेख में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य निरंजन कुमार ने फिता काटकर किया ।
प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग की 400 मी. दौड़ में अरविंद कन्नौजिया ने प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय तथा अनुराग यादव तृतीय स्थान हासिल किया । इसी क्रम में 200 मीटर की दौड़ में विशाल यादव प्रथम, आशीष द्वितीय तथा अमित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर में अभिषेक गोस्वामी प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, अमित यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
बालिका वर्ग की200 मीटर दौड़ में सुषमा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया वहीं आंचल और करीना को द्वितीय व तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा । 100 मीटर दौड़ में संध्या यादव ने प्रथम, आंचल द्वितीय एवं आरती ने तृतीय स्थान हासिल किया । गोला छेपड़ में अयोध्या गोस्वामी को प्रथम, बिहारी यादव को द्वितीय तथा विशाल साहनी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । प्रतियोगिता के प्रथम दिन आसपास गांवों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया ।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन