Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी औऱ एसपी ने सुनी जनता की फरियाद

जिलाधिकारी औऱ एसपी ने सुनी जनता की फरियाद

सुखपुरा /बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को थाना समाधान दिवस प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। थाना दिवस कार्यक्रम के बीच में ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक एस आनंद भी पहुंच गए। दोनों अधिकारी लगभग एक घंटा तक जन समस्याओं को सुना, और त्वरित निस्तारण तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए एस ओ सुखपुरा को निर्देशित किया ।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यहां की स्थिति पहले से ही बहुत बिगड़ी हुई है, अगर कोई व्यक्ति टीम के पैमाइश के बाद भी नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई करें। इस मौके पर कुल राजस्व संबंधित दस प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। जिसमें दतिवड और सुखपुरा के एक मामले में अलग-अलग दो टीमें लेखपाल, पुलिस, व राजस्व निरीक्षक की टीम बनाकर मौका पर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश जिला अधिकारी ने दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार शुभ्रांशु लाल श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक श्याम बिहारी तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल ओमजी गुप्ता, दिलीप सिंह, रामकुमार, अरुण कुमार, विनोद वर्मा, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, मुन्ना लाल यादव,हेड कांस्टेबल अमित कुमार, लव कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments