Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकेन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनपद के अन्तिम...

केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनपद के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुॅचाने के लिए समर्पित है ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’: सांसद

योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है विकसित भारत संकल्प यात्रा: विधायकगण

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सेवाएं सुलभ कराना पहली प्राथमिकता: डीएम

सांसद-विधायक के साथ डीएम-एसपी ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की 6 प्रचार वाहनों हरी झण्डी दिखाई

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार की योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत सूचना, शिक्षा और संचार आधारित विशेष एलईडी प्रचार वाहन को सांसद ई. प्रवीण निषाद, विधायक सदर अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सांसद ई.प्रवीण निषाद ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जनपदवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ विषयक विशेष वैन द्वारा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों व समस्त नगरीय निकायों में रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुॅचकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा किसी भी योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को आच्छादित भी किया जाएगा।
ज्ञात हो है कि शनिवार को सभी 06 विशेष एलईडी प्रचार वैन द्वारा जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के रूट चार्ट/कार्यक्रम के क्रम में विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत दलेलगंज एवं भाटपार में, विकास खण्ड बघौली के बालूशासन और कोल्हुआ नेवादा में, विकास खण्ड सेमरियांवा के दरियावाद एवं दुधारा में, विकास खण्ड कला के कुसुरू खुर्द एवं रमवापुर में, विकास खण्ड नाथनगर के काली जगदीशपुर एवं लोइयाभार में, विकास खण्ड हैंसर बाजार के घोरांग एवं सिरसी में उपस्थित ग्रामीणों, जनसमूह को योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी जन कल्याणकारी अथवा लाभार्थीपरक योजना के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को सम्बंधित विभाग द्वारा योजना के लाभ से आच्छादित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों को दिखाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा ‘‘मेरी कहानी,मेरी जुबानी’’ सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत उनका फीड बैक तथा अनुभव लेते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे, जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना, नागरिकों से सीखना-लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना, स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण करना है।
उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मलित सभी योजनाओं जैसे-पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन अभियान आदि से अवशेष व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, विकसित भारत सकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी (ग्रामीण)/उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, एलईडी प्रचार वाहन के नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, खण्ड विकास अधिकारी बघौली सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments