
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके आधार पर पुनरीक्षण का कार्यक्रम दिनांक 27.10 2023 से 09.12.2023 चलेगा। दिनाक 25 11.2023 एवं 26 11 2023 को विशेष अभियान है। विशेष अभियान के दिन सभी बूथ लेबिल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर समयान्तर्गत उपस्थित रहेगे।
उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम, अपने परिवार का नाम देख ले, यदि नहीं है तो फार्म-6 भरकर अपना नाम सम्मिलित करा ले तथा यदि किसी की मृत्यु हो गयी है तो वह फार्म-7 भरकर नाम अपमार्जन करा सकते है एवं किसी के नाम, आयु लिंग एवं पता में कोई संशोधन है तो वह फार्म-8 भरकर अपना नाम संशोधन करा सकते है। यदि कोई मतदाता एक बूथ से दूसरे बूथ में अपना नाम संशोधन कराना चाहता है तो वह फार्म-8 भरकर दे सकते है।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई