
25 हजार का था इनामी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के मोहल्ला सलारगंज में युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है, एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए पूरी जानकारी दी।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के यहां रह रही 21 वर्षीय युवती अपने गांव जरवल रोड क्षेत्र में आटो से जा रही थी तभी युवती को कैसरगंज क्षेत्र से झांसा देकर उसे शहर लाया गया और रोडवेज बस अड्डे के निकट से युवती को आटो चालक अपने सहयोगी की मदद से सलारगंज मोहल्ले में ले गया, जहां पर एक धार्मिक स्थल के निकट दो लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी प्रशान्त वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवती को झांसे में रखकर उसे शहर लाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था इसके बाद सभी युवती को अस्पताल छोड़कर फरार हो गए थे,एसपी ने बताया कि शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सालारगंज के हसन नगर निवासी सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन ने चालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था और आटो चालक को पुलिस ने तीन दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था।
एसपी ने बताया कि उसे नेपाल सीमा से अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया की देखरेख में एसओजी प्रभारी राज कुमार पांडेय और कोतवाली नगर की टीम ने गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है जहां त्रिनेत्र अभियान से मिली सफलता एसपी ने बताया कि गैंगरेप की वारदात ब्लाइंड था लेकिन इसमें जगह जगह से लिए गए सीसीटीवी फुटेज से जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता मिली है उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न