July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीएम पोषण योजना की भांति कोटेदारों को मिलेगा 75 रुपए क्विंटल का लाभांश

रतनपुरा/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आईसीडीएस के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्तिया , खाद्य एवं रसद विभाग के विक्रेता तथा स्वास्थ्य विभाग की बैठक खंड विकास अधिकारी सभागार में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी पानमती यादव ने कहा, आंगनवाडी केन्द्र की हॉट कुक्ड फूड पंजिका में ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यकत्री व कोटेदार के संयुक्त हस्ताक्षर कराये जायेंगे। खाद्यान्न लागत, परिवहन व्यय, परिवर्तन लागत एवं रसोईया मानदेय का भुगतान निदेशालय द्वारा जनपदों की मांग के आधार पर आवंटित खाद्यान्न (गेंहू तथा फोर्टिफाइड चावल) जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग पर फीड कराकर आवंटन के दो दिवस के भीतर लाक किया जायेगा, जिससे सुचारू रूप से खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। खाद्यान्न हेतु भुगतान खाद्य एवं रसद विभाग को निदेशालय स्तर से त्रैमासिक रूप से अग्रिम के रूप में किया जायेगा। पी०एम० पोषण योजना की भांति रियायती दरों (कोटेदार का मार्जिन महित कुल रू० 75 प्रति कुन्तल) पर खाद्यान्न का परिवहन व हैण्डलिंग कराने की व्यवस्था तथा परिवहन व हैण्डलिंग पर आने वाले व्यय का भुगतान खाद्य तथा रसद विभाग को निदेशालय स्तर से त्रैमासिक रूप से भुगतान किया जायेगा।
हाट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत निर्धारित कन्वर्जन कास्ट से क्रय की जाने वाली समस्त सामग्री के क्रय की कार्यवाही ग्राम प्रधान एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। साथ ही जिन
आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से हॉट कुक्ड मील वितरित किया जायेगा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की बीएमसी गजाला कमर ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर 2023 से 18 दिसंबर तक पोलियो दिवस अभियान चलेगा। तथा इसी अभियान में टीकाकरण का कार्यक्रम पूर्ववत जारी रहेगा।
बैठक में सरस्वती वर्मा, रुक्मणी देवी, उर्मिला तिवारी, चांदमती देवी, आशुतोष कुमार ,आशा यादव ,चंदा सिंह, सुनैना सिंह, युवा कोटेदार अखिलेश चौहान, अरविंद कुमार सिंह , राकेश मद्धेशिया विजयमल यादव विमला देवी, राजकुमार, राम कठिन यादव, सुमन देवी धूपेंद्र सिंह, दुर्गेश कुमार,फतेह बहादुर गुप्त, सूर्यभान इत्यादि प्रमुख थे।