Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचर्चित यूट्यूबर फंदे से लटकती मिली, पति पर हत्या का आरोप

चर्चित यूट्यूबर फंदे से लटकती मिली, पति पर हत्या का आरोप

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी चर्चित यूटूबर मालती चौहान गुरुवार की सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैl यूटूबर की मौत की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अगली कार्रवाई में लग गयी हैl
ज्ञातव्य है कि अल्प समय मे ही अपने रील के माध्यम से सोशल मीडिया पर विभिन्न प्लेटफार्म पर मालती चौहान चर्चित हो गयी थीI लेकिन गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सभी हैरत में हैं I गत दिनों सोशल मीडिया पर मालती चौहान का पति विष्णु राज से विवाद का वीडियो सामने आया थाI पति-पत्नी के इस
विवाद का अभी का पटाक्षेप भी नहीं हुआ था कि मालती की मौत हो गईI
लोगों का कहना है कि इसी बीच विष्णु ने अपनी पत्नी मालती की शादी अर्जुन नामक युवक से करा दी थीI यूटूबर मालती चौहान की मृत्यु की सूचना जंगल की आग की भांति हर ओर फैल और लोगों की भीड़ उसके घर जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाए हो रहीं हैंI
उधर मालती के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे हैंl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments