Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहर बच्चा अपना सपना पूरा कर सकता है अगर वह उत्साह के...

हर बच्चा अपना सपना पूरा कर सकता है अगर वह उत्साह के साथ करे प्रयास: जिला युवा कल्याण अधिकारी

‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ थीम पर युवा उत्सव हुआ सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा उत्सव-साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार, जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी एवं मुकेश गुप्ता तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की छात्रा प्रिया पाठक एवं मानसी पाठक ने क्रमशः सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वप्रथम एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें नीलम,स्नेहा, शीतल, संजना, पूजा, सुधा आदि ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। एकल गीत प्रतियोगिता में प्रिया पाठक, उमा, नित्या, नीलम, रबिता और रूचि ने अपने गीत प्रस्तुत किए।
इसी क्रम में कहानी लेखन प्रतियोगिता में खुशबु, नेहा, सभ्या ने समूह नृत्य प्रतियोगिता में नीलम, सुमन कुमकुम, सुधा ने देवरानी-जेठानी गीत, रूचि, रंजना, अदिती ने लौंग-लची गीत अंजु, संजना, सुरभि, शीतल ने भोजपुरी लोक गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कीर्तन, विवाह गीत, सोहर आदि की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर डॉ. कौशलेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. अमर नाथ पाण्डेय, श्रीकृष्ण पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, शालिनी मिश्रा, सीमा पाण्डेय, सुनीता गौतम, पूनम उपाध्याय, शाहिदा खातून, ममता शुक्ला, संतोष गौड़, अमन राय, अंकुर सिंह, माया, डॉ. अजय कुमार, उमेश कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments