July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । शिवपुर तेंदुआ के बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य वन संरक्षक लखनऊ से रेनू सिंह का दूसरी बार अरनवा पहुंचकर किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, ग्रामीणों को दिया आशवासन की जल्द ही हम आतंकी तेंदुआ को करेंगे काबू वन संरक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा मनोज कुमार ने भी तेंदुआ से प्रभावित क्षेत्रों का किया था निरीक्षण जहां ग्रामीणों संग गोष्टी का आयोजन कर जागरूक रहने के लिए सचेत किया गया था।
थाना खैरीघाट क्षेत्र में तेंदुआ से हो रहे ताबड़तोड़ हमले से सहमे ग्रामीणों ने दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं अभी तक कई बच्चों, महिलाओं व मवेशियों का आतंकी तेंदुआ ने शिकार बनाया है, बहराइच जिले की वन विभाग टीमे विगत महीनो से तेंदुआ के खोज में लगातार क्षेत्र की छान रहे हैं खाक वहीं कई स्थानों पर पिंजरे व ड्रोन कैमरे लगाकर की जा रही है निगरानी सरकारी हाथियों से भी करवाई जा रही कांबिंग किन्तु महीनों तक सर्च अभियान के बाद भी आतंकी तेंदुआ अभी तक वन विभाग की गिरफ्त से दूर है और तेंदुआ ने अरनवा में एक महिला का शिकार बनाया था जिसके बाद जनपदीय सीमा से सटे बेलागढी में तेंदुआ के द्वारा एक बालक पर किया गया था हमला मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खैरी समैसा मे तेंदुआ के देखे गए हैं पगचिन्ह जिस पर नानपारा, मोतीपुर तथा लखीमपुर खीरी की वन विभाग टीमे लगातार यहां पर चला रही हैं सर्च अभियान।
इसी क्रम में देवीपाटन मंडल गोंडा वन संरक्षक मनोज कुमार द्वारा तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र का दौडा कर जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया था वहीं फिर मुख्य वन संरक्षक रेणुका सिंह अपने दल बल सहित दूसरी बार तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जागरूकता अभियान सहित संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण, प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार व जनपद का समस्त वन विभागीय महकमा उपस्थित रहा।