Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीमेंट कम्पनी ने राजमिस्त्री व ठेकेदारों को किया सम्मानित

सीमेंट कम्पनी ने राजमिस्त्री व ठेकेदारों को किया सम्मानित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र में एसीसी सीमेंट कंपनी के नेतृत्व में मंगलवार को परिधि ट्रेडर्स मैटेरियल ने राज मिस्त्री और ठेकेदारों को सम्मानित कर तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया।कंपनी के तकनीकी अधिकारी शिवम राय द्वारा एसीसी सीमेंट की विशेषताओं से अवगत कराया तथा सम्मान समारोह में मिस्त्री व ठेकेदारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीसी कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर महराजगंज प्रवीण कुमार उपाध्याय ने कहा एसीसी गोल्ड सीमेंट की गुणवत्ता का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 87 वर्ष से भारत के निर्माण में एसीसी लिमिटेड अपने उत्पादों से लोगों को लाभान्वित कर रहा है। लोगों के सपनों का घर बनाने के ख्वाब को पूरा करने में एसीसी लिमिटेड हमेशा प्रयासरत रहा है। सभी मिस्त्री और ठेकेदार भाइयों को सम्मानित किया गया और सभी ने एसीसी सीमेंट कंपनी के इस नेक कार्य की सराहना किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments