
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा चौक क्षेत्र का निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने नवनिर्मित चौक कार्यालय को देखा और कार्यालय परिसर के साफ–सफाई व सुंदरीकरण के विषय में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पार्षदों से भी मुलाकात की और उनके द्वारा प्राप्त अनुरोधों के संदर्भ में ईओ चौक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इसके उपरांत उन्होंने बाबा गोरखनाथ मंदिर और सोनाड़ी देवी मंदिर का भी निरीक्षण किया और दोनो मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने व सुंदरीकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा चौक स्थित निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम को भी देखा और स्टेडियम के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की स्टेडियम के निर्माण का कार्य समयसीमा में पूरा करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, उपजिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्रा, ईओ चौक दिनेश कुमार सिंह, डीओ पीआरडी वैभव सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम