
घायल बाइक सवार को इलाज हेतु तत्काल सीएचसी रतनपुर भेजवाया गया
महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।
परसा मलिक थाने के पास मंगलवार की शाम लगभग तीन बजे एक कार चालक तेज रफ्तार से ठूठीबारी से नौतनवां की तरफ आ रहा था उसी समय ग्राम पंचायत मनिकापुर टोला बैकुंठपुर निवासी रामनाथ पुत्र जेठू उम्र 45 वर्ष अपनी बाइक से नौतनवां निजी काम से गया था ।वापस घर जाते समय नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थित परसा मलिक थाने के ठीक सामने बाइक लेकर कार से टकरा गया। इस दौरान रामनाथ की बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही रामनाथ का दाया पैर फैक्चर हो गया।वही घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष ने घायल को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी रतनपुर भेजवाया और घटना स्थल से बाइक और कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बाइक चालक की स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष परसा मलिक सुधाकर प्रसाद ने बताया कि घायल व्यक्ति के परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही किया जायेगा।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार