आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )
जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के पहरे में आए दिन चोरियां हो रही हैं, किंतु पुलिस चोर को पकड़ना तो दूर चोरी का पता लगाने में भी विफल नजर आरही है। क्षेत्र की जनता पुलिस पर सवाल उठा रहीं है ? कि जो पुलिस बड़े बड़े अपराधियों को मुख बीर के दम पर पकड़ने का दावा करती है वही पुलिस इन तमाम चोरियों के बारे में पता लगाने में तथा इस चोरी से संबंधित चोरों को पकड़ने में अबतक विफल क्यों है ?
जानकारी के अनुसार रानीपुर रजमो गांव निवासी चंदन सिंह पटेल पुत्र शंभू सिंह पटेल की गांव के पास खेत में लगे ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात विद्युत मोटर सहित 600 मी कृषि कार्य हेतु पाइप, कुदाल, पावड़ा 20 किलो लहसुन दो बोरी खाद उठा ले गए। चंदन सिंह मंगलवार की सुबह जब खेत पर गए तो ट्यूबवेल का ताला टूटा देख अंदर गए तो सारा सामान गायब मिला, चंदन सिंह ने चोरी के बाबत गंभीरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव निवासी चंदन पुत्र शंभू सिंह कि बीती रात ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों ने विद्युत मोटर, फावड़ा, कुदाल 20 किलो लहसुन ,सिंचाई की पाइप ,दो बोरी खाद आदि उठा ले गए सर्दी का मौसम आते ही चोरी की घटना में तेजी आ गई है, अभी 28/ 29 अक्टूबर की रात थाना गंभीरपुर चौकी गोसाई की बाजार क्षेत्र से एक ही रात में आधा दर्जन लोगों के विद्युत मोटर चोरों के द्वारा खोले जा चुके हैं, 14 नवंबर को धरनीपुर विषया और दयालपुर गांव में चोरी की घटना हुई है आए दिन चोरियों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत है, भुक्त भोगी थाने में तहरीर देकर सबर कर रहे हैं वही भय मुक्त चोरों का हौसला बुलंद है। गंभीरपुर थाना पुलिस के द्वारा एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया गया ना तो कोई चोर पकड़े गए।इस सम्बन्ध में जब गम्भीरपुर थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की जा रही हैं, शेष चोरियों के बारे में जांच की जा रही हैं जल्द ही कामयाबी मिल जायेगी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन