December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली

निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) खंड शिक्षा अधिकारी भाटपार रानी के निर्देशन में न्याय पंचायत बेलपार पंडित के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कंपोजिट विद्यालय भाटपार रानी में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो नगर के विभिन्न मोहल्ले से निकलते हुए, अपने नारों से मतदाताओं को जागरूक करते हुए टाउन एरिया ऑफिस पर पहुंची । एकत्र लोगों को जागरूक करते हुए दीपक यादव द्वारा बताया गया की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे दिनांक 25 एवं 26 नवंबर को तथा 2 एवं 3 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमे 18 वर्ष के युवा मतदाता बन कर लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है तथा एक स्वच्छ लोकतंत्र का निर्माण कर सकते है।प्राथमिक विद्यालय लाखोपर तथा बेलपर पंडित में भी इसी प्रकार से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया, कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय टीकमपार में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रैली में नगर पंचायत भाटपार रानी के सुपरवाइजर संदीप खरवार, शिव गुप्ता, बीएलओ रवि प्रकाश पांडेय,विवेक कुमार,अनिल कुमार,कृष्णा यादव,संजीत गुप्ता,राकेश सिंह उपस्थित रहे।