July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वर्गीय जमाल अहमद के याद गार में किया गया लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते हुए पल को याद कर राम जानकी क्रिकेट ग्राउंड में स्वर्गीय जमाल मेमोरियल लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शिव अजय क्रिकेट अकादमी द्वारा किया गया, जिसमें टूर्नामेंट का उद्घाटन शिव अजय अकेडमी व नानपारा के टीम के बीच खेला गया जहां उद्घाटन में कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि से दोनों टीमों के खिलाड़ियो का परिचय कराया गया और इसके बाद मुख्य अतिथि ने पिच पर फीता काटकर शुभारंभ किया,इस अवसर पर समाजसेवी शेर सिंह कसौधन, इरशाद हुसैन, मोहम्मद अरशद,रईस अहमद, संतोष सिंह जितेन्द्र प्रताप सिंह ,राजीव श्रीवास्तव,सभासद शाहिद हाशमी आदि उपस्थित रहे।
पूर्व प्रधान मोहम्मद जुबेर फारूकी ने बताया की 30 ओवर का मैच खेला जाएगा इसमें जनपद की 6 क्रिकेट टीम में प्रतिभाग कर रही है,प्रतियोगिता में शैलेश जायसवाल, मो आलम,अजय यादव,मोईद मकरानी आदि विशेष सहयोग कर रहे है और इस प्रतियोगिता में बहराइच की दो नानपारा की एक शिव-अजय एकेडमी की दो टीमें तथा एक टीम रुपईडीहा के लीजेंड क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभाग करेगी।
वहीं दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को रुपईडीहा की हरदिल अज़ीज़ शख्सियत जमाल अहमद की याद में कराया जा रहा है ,जुबेर अहमद ने बताया की जमाल अहमद समाज सेवा के साथ-साथ क्रिकेट में बहुत रुचि थी और वह हर आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे उन्हीं के याद गार को लेकर ये क्रिकेट टूर्नामेंट किया गया।