
शिवाघाट में नदी पूजन, आरती व भजन संध्या का होगा आयोजन
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में एक दिसंबर तक आयोजित होने वाले कुशीनगर महोत्सव का शुभारंभ आगामी गुरुवार को होगा। प्रथम दिन तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ व सेवरही के शिवाघाट में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 23 नवंबर को दिन में 11 बजे से बहुरिया टोला हनुमान सरोवर में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी दिन शाम को सात बजे से सरोवर तट पर स्थित राम जानकी शिवमंदिर परिसर में, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बरसाने की होली का आयोजन होगा। जबकि सेवरही के शिवाघाट में सायं पांच बजे से सात बजे तक शिवाघाट में नदी पूजन, आरती व भजन संध्या भी आयोजित होगी। कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं,महोत्सव का समापन मिनट क्लब कसया मे सांस्कृतिक संध्या से होगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम