December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विदेशी शराब के साथ एसएसबी ने तस्कर को किया किया गिरफ्तार

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) । सीमा क्षेत्र में तस्करी के रोक थाम क्रम में 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी जमुनहा के द्वारा दिलीप कुमार, उप कमान्डेंट के निर्देशन में स्थानीय पुलिस व सीमा चौकी जमुनहा से संयुक्त गश्त कर रहे थे तभी नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 65/2 से 200 मीटर भारतीय क्षेत्र में नेपाल की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति बोरी में कुछ संदिग्ध सामान नेपाल से भारत की तरफ आ रहा था जिसे गश्त दल को देखते ही वह घबरा गया और भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर गश्ती दल द्वारा रोका लिया गया और भागने का कारण सहित नाम पता पूछा गया जिसपर पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राकेश कुमार उम्र 28 वर्ष ,पिता -चन्द्रिका प्रसाद, निवासी ग्राम मोहनिया पुर,रुपैडिहा बताया तथा पूछने पर बताया की बोरी में 80 बोतल कर्णाली राष्ट्र नेपाल की बनी शोफी शराब है, जोकि नेपाल से भारत, अपने आसपास के गांवो में बेचने का कम करता हूँ बताया और जिससे कुछ पैसा मिल जाता हैं । बरामद सामान तथा अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायलय व मानवा अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरान्त पकडे गए सामान तथा अभियुक्त को स्थानीय पुलिस पुलिस को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया ।