सुखपुरा/बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के (अहरा पर) निवासी रामायण राजभर के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सिलाई मशीन सहित हजारों रुपए का सामान लेकर चोर चंपत हो गए।ज्ञात हो कि रविवार की शाम लोग अपने-अपने घरों से छठ पूजा करने के लिए तालाबों की ओर गए थे, ठीक उसी समय घर के बगल से फुश की चार दिवारी फाड़ कर घर में दाखिल होकर चोरों ने घर में रखी अलमारी तोड़ दिया और अलमारी में रखें सिलाई मशीन सहित हजारों रुपए के समान व गहना लेकर आसानी से चंपत हो गए।जबकि गृह स्वामी रामायण राजभर दरवाजे पर ही बैठकर घर की रखवाली कर रहे थे, और सारा परिवार काली स्थान पर पोखर के समीप छठ पूजा में लीन था।महिलाएं जब पूजा कर घर लौटी तो घर मे अलमारी का ताला टूटा देख लोग दंग रह गए।उसमें से सिलाई मशीन,चांदी के कुछ गाने और अन्य सामान चोर लेकर कर चंपत हो गए थे। चोरी के घटना की सूचना घर वालों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।इस घटना से एक सप्ताह पूर्व इस गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल के नए भवन में डॉक्टर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें लगे सीलिंग फैन और ट्यूब लाइट खोल लगे इसकी भी सूचना डॉक्टर नम्रता पटेल द्वारा सुखपुरा पुलिस को दे दी गई है। यही नहीं इसी सप्ताह में सरकारी बियर की दुकान के छत का करकट तोड़कर उसमें रखे एक लाख पैंतीस हजार रूपए पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। यही नहीं थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमपुर में भी प्राथमिक पाठशाला से एलइडी टीवी सहित कई अभिलेख चोर चुरा ले गए।इन छोटी-छोटी घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल कायम है।इन तमाम चोरीयो की घटनाओं का एक भी खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है।जिससे पुलिस की कार्यशैली पर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दशक का माहौल कायम है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है और चैन की नींद सो रही है।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज