December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जब इंस्पेक्टर होने लगे औरों पर कुर्बान तो पत्नी ने भाई के साथ मिलकर ले लिया पति की जान

लखनऊ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के कृष्णानगर इलाके में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने इंस्पेक्टर की पत्नी और उसके साले को गिरफ्तार करके, खुलासा किया है कि इस हत्या की साजिश पत्नी भावना ने ही अपने भाई देवेंद्र वर्मा के साथ मिलकर रची थी। पुलिस का कहना है कि भावना गाड़ी में बैठी देखती रही और देवेंद्र ने अपने जीजा को गोलियों से भून दिया था।इस संबंध में आरोपी भाई-बहन का कहना है कि सतीश रंगीन मिजाज थे। उनके कई महिलाओं से अवैध संबंध थे, वह समझाने पर भी नहीं माने तो ठिकाने लगाना पड़ा।
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी उनकी पत्नी भावना को थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। पति की हरकतों के बारे में भावना ने अपने भाई देवेंद्र से जिक्र किया था। हजरतगंज के प्राग नारायण रोड निवासी देवेंद्र यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। भावना ने पूछताछ में बताया कि मायके वालों ने सतीश को समझाने का प्रयास किया था। इस पर सतीश ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली थी।
पूछताछ में पता चला कि पति की हरकतों से परेशान भावना ने देवेंद्र के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची। जिसके तहत 12 नवंबर की रात देवेंद्र ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर सतीश की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए देवेंद्र और भावना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा, मोबाइल, साइकिल, कपड़े, जूते और 1260 रुपये बरामद किए हैं।
मामला कुछ भी हो अगर भाई-बहन का आरोप सही मान लिया जाए तो यह पुलिस वालों के लिए नई बात नहीं है, क्योंकि अभी कुछ ही दिन पहले लखनऊ शहर के सरोजनी नगर कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर को उसकी धर्मपत्नी ने अपने सास ससुर के साथ अपने इंस्पेक्टर पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, जो समाचार सोशल मीडिया पर तैर रहा है।