
छठ पूजा के पर्व पर रविवार शाम को सलेमपुर नदावर घाट पर आस्था का उमड़ा सैलाब ।
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नदावर घाट पर लोगों ने विधि विधान से पूजन कर एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी। हर किसी में पर्व का उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर सूर्य देवता को नमन किया।उक्त अवसर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने नदावर घाट एवं लार में बने वेदी पर पूजा अर्चन किया।
सूर्य अस्त होते हुए सूर्य को दीप दिखाकर प्रसाद अर्पित कर दूध व जल चढ़ाया गया एवं दीप जल में प्रवाहित किए।राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि छठ पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने के लिए पहुंचते है।उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यह पर्व सूर्य उपासना के लिए किया जाता है, ताकि पूरे परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे।
छठव्रती या श्रद्धालु श्रद्धाभाव से छठव्रत करते हैं तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
उक्त अवसर पर रामेश्वर सिंह,अवधेश यादव,अमरनाथ सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादवअजय दूबे वत्स,नागेन्द्र गुप्ता,अमित गुप्ता,पुनीत यादव,विजयबहादुर गुप्ता,चन्द्रशेखर कांडपाल आदि मौजूद रहे।
