July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम-एसपी ने छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस व प्रशासनिक टीमों के साथ भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने हेतु थाना मेहादवल अंतर्गत शिवमंदिर कुबेरनाथ पोखरा व थाना बखिरा अंतर्गत बाबा भंगेश्वर नाथ के निकट पोखरा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान घाट पर छठ के दौरान आने वाले छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी ली गई ।
अधिकारीद्वय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई, वैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर मजबूत बैरिकेडिग करा दिया जाए व नाव, गोताखोर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो सके, साथ ही सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए साथ ही सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।