December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस के साथ अपनी फोटो वायरल करने वाला गैंगस्टर गया सात समंदर पार

मामले में एसपी आजमगढ़ ने एक दरोगा और एक सिपाही को किया निलंबित

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सोशल मीडिया पर अभियुक्त के साथ वायरल हो रही फोटो के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ फूलपुर को जांच सौंप गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने मीडिया को बताया कि सीओ फूलपुर की जांच में सत्यता पाए जाने के बाद, आरोपित सब इंस्पेक्टर मदन चंद्र गुप्ता और कांस्टेबल शिवम सिंह को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना पर तैनात पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें गंभीरपुर थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन चंद गुप्ता व कांस्टेबल शिवम सिंह एक अपराधी के साथ नजर आ रहे थे। वायरल फोटो में दीपावली के मौके पर गम्भीरपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अपने एक सिपाही के साथ क्षेत्र के एक आपराधिक छवि वाले व्यक्ति जिसके ऊपर कई मुकदमें व गैंगस्टर एक्ट का अभियोग दर्ज है, उसके साथ फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूट रहे थे । मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा फूलपुर सीओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था।
जांच की भनक लगते सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में नजर आने वाला अभियुक्त सात समंदर पार दुबई चला गया, इस बात की क्षेत्र में जोरदार चर्चा है।
दूसरी तरफ कानून व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने इस मामले में एक कांस्टेबल और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है जो जांच में संलिप्त पाए गए।