Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का सफल आयोजन

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का सफल आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. आर के सिंह उपस्थित रहे।
किसान दिवस में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कृषक, किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए। किसान दिवस में अग्रणी कृषकों अनूप यादव, सुरेंद्र राय,राजमणि राय,हरिकेश चौधरी, गोविंद चौधरी ने जैविक खेती, सोलर फेंसिंग, स्ट्रॉबेरी, काला नमक की खेती सहित मशरूम की खेती की तकनीकी जानकारी के बारे में अन्य किसानों को अवगत कराया एवं कार्य में आने वाली समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए समाधान हेतु अनुरोध किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत समस्त शिकायतों, उनके निस्तारण प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, लंबित शिकायतों का संबंधित विभाग से 15 दिवस में निस्तारण सुनिश्चित करा लिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की किसान भाइयों के द्वारा जो समस्याएं उठाई जा रही है उनके संबंध में सम्बन्धित अधिकारी को पत्र प्रेषित कर समाधान कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह ने किसानों को पराली न जलाने विषयक जानकारी देते हुए अपील किया कि पराली को न जलाएं अपितु बायो डिकंपोजर के माध्यम से कंपोस्ट में परिवर्तित करें।
इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी सी.पी. सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, डा. आरवी सिंह, वैज्ञानिक (कृषि प्रसार),जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्मानित कृषक बन्धु आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments