Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत महावीर घाट का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने महावीर घाट पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर छठ पूजा के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बातचीत के दौरान वहां के लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा भीड़ इसी घाट पर होती है। समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से महावीर घाट पर मिट्टी गिराने और साफ सफाई संबंधी आग्रह किया, जिलाधिकारी ने नगरपालिका के सहायक अभियंता को आज रात से मिट्टी डलवाने का काम शुरू करने और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से रोलर के द्वारा मिट्टी को दबाकर समतलीकरण कराने और साफ सफाई के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी(एसडीएम सदर) को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीआर‌ओ त्रिभुवन और एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments