December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात कारणों से ट्रेन से कट कर युवक युवती की मौत

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ जिला के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहापुर हाल्ट के पास शाहगंज बलिया पैसेंजर ट्रेन से युवक और सैदपुर डगरा के पास युवती की पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी ।
जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । जानकारी होने पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया । किस कारण से दोनो युवक और युवती कटे है इसका पता नही चल पाया है । पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
पवई थाना के शेरजहापुर निवासी सतीश 30 वर्ष पुत्र राम अजोर ने फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर हाल्ट के पास गुरुवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया । मृतक के पास दो पुत्रियां अंशिका 9 वर्ष ,अनुष्का 4 वर्ष और पुत्र अंश 7 वर्ष का है । चार भाइयों में मृतक सतीश सबसे बड़ा है, मृतक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । पत्नी रंजना और माता प्रभावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । पिता राम अजोर का कहना है कि लगभग दो हफ्ते से सतीष को बुखार आ रहा था और दिमाग से विछिप्त हो गया था ।
वही फूलपुर कोतवाली के सैदपुर बिशेखा डगरा के पास पैसेंजर ट्रेन से 19 वर्षीया युवती ने भी पैसेंजर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी । युवती के हाथ पर खुशबू लिखा हुआ है। युवती के शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है । दोनो युवक और युवती के ट्रेन से कटकर मरने के कारण का पता नही चल पाया है । सूचना मिलने पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुँचकर विधिक कार्यवाही में जुट गए है । पुलिस युवती की पहचान कराने में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी।