आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सगड़ी तहसील क्षेत्र के विकास खंड रैचंद पट्टी भुसऊल बाजार में भुसऊल गांव निवासी स्वर्गीय डाक्टर राम बहादुर निषाद के स्मृति में दोनों भाई सिंहासन निषाद और रामचंद्र निषाद द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार जरुरतमंद में कंबल का वितरण किया जाता रहा है । इस साल भी 300 जरुरतमंद गरीब असहाय विधवा, वृद्धा, विकलांग महिलाओं को कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण में मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि यह बहुत ही महान पुण्य का कार्य है।जो विगत कई वर्षों से वितरण होता आ रहा है।
इस अवसर पर रामनिवास यादव पूर्व प्रधान, सिंहासन निषाद, रामचंद्र निषाद,ईशा खान पूर्व बीडीसी, संतोष, रामकेश, नन्हे प्रसाद, छोटेलाल,श्रीबिजय, रामनाथ, उदयप्रताप सिंह,राम सकल सिंह आदि मौजूद रहे।
गांगेपुर, मठिया, गांधीनगर,पोखरा, सिवान,एकवनडाड़,बालाजानी,रैचंदपट्टी, आदि गांवों की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन