
चित्रगुप्त मन्दिर का हो रहा कायाकल्प
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भैय्या दूइज,यम द्वितीया, चित्रगुप्त जयन्ती एवं कलम दवात पूजन के लिए शहर के बशीरगंज स्थित चित्रगुप्त मन्दिर का कायाकल्प किया जा रहा है नगर पालिका परिषद बहराइच व कायस्थ युवाओं की टीम ने मन्दिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है,बशीरगंज के सभासद हर्षित राज ने मन्दिर के सौंदर्यीकरण के लिए रंग रोगन व खूबसूरत बनाने में जी जान से जुटे हुए है।
उल्लेखनीय हो कि आगामी 15 नवंबर को यम द्वितीया, चित्रगुप्त जयन्ती,कलम दवात पूजन के अवसर पर सुंदरकांड पाठ,विचार गोष्ठी, आरती कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के लिए चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष श्रवण कुमार निगम,राजेश कुमार निगम,सुशील श्रीवास्तव व धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने कायस्थ प्रबुद्ध वर्ग के साथ एक बैठक आयोजित करके व्यूह रचना बनाई है।
मन्दिर के कायाकल्प को लेकर नगर पालिका परिषद बहराइच के चैयरमेन प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल द्वारा मन्दिर की दीवारों को पूज्य चित्रगुप्त भगवान सपरिवार, कायस्थ देवताओं, व अन्य कलाकृतियों द्वारा संवारा गया है।वहीं कायस्थ युवा अंकित श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव,रितेश श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, अर्पित राज,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव के देखरेख में मन्दिर में स्थापित प्रतिमाओं व अन्य स्थानों में सतरंगी रंग भरने व प्रकाशित करने का कार्य किया जा रहा है,इस बार के कार्यक्रम में अधिकतम कायस्थ वर्ग के जुटने की संभावना जतायी जा रही है।
चित्रगुप्त समाज के मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि यम द्वितीया, चित्रगुप्त जयन्ती के अवसर पर भव्य व दिव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मन्दिर को दूधिया प्रकाश से प्रकाशित किया गया है एवं मन्दिर की मूर्तियो का रंग रोगन करके नया स्वरूप दिया गया है उन्होंने बताया कि यहां भगवान चित्रगुप्त जी अपने परिवार सहित विराजमान है जो विश्व की एक मात्र प्रतिमा है उन्होंने चित्रांश बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।