
खेतों में लटक रहे 11 हजार हाइटेंशन तारों को किसान बांस बल्ली के सहारे उपर उठा खेती करने को हुए मजबूर किसान
लाख शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग के जिम्मेदार मौन
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हथियहवां टोला फत्तेपुर स्थित सीवान में लगे 11 हजार हाइटेंशन के तार किसान मंजेश यादव ,बबलू यादव , राहुल ,अमरनाथ ,मटेलू ,सहित कई लोगों के खेत के उपर से हाइटेंशन बिजली के तार लगे हुए हैं। यह बिजली के तार किसानों के खेतो में पुरी तरह से लटक चुके है। जिन्हें खेतों में खड़े होकर बड़ी आसानी से पकड़ा जा सकता है। बिजली के तार महज जमीन से 6 या 7 फीट की ऊंचाई पर मौजूद खेतों में लटक रहे हैं ।हाइटेंशन के तारों से उपरोक्त किसानों को हर फसली वर्ष मे काफी कठिनाईयों के साथ साथ हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर खेती करने को मजबूर है। किसान खेतों में लटक रहे तारों को बांस बल्ली से उपर उठा कर खेती करते हैं। उपरोक्त किसानों ने यह भी बताया कि खेतों में लटक रहे बिजली के तारों से हम सभी किसान बीते दो वर्षों से काफी परेशान हैं। खेतों में लटक रहे तारों को टाइट करवाने के लिए हम सभी लोग विभाग के लाइनमैन ,जेई सहित विद्युत विभाग कार्यालय नौतनवां को सैकड़ों बार लिखित मौखिक शिकायत किया परन्तु जिम्मेदार ढीले तारों को टाइट नहीं करवा रहे हैं। हर बार जिम्मेदार सिर्फ झूठा आश्वासन देकर टाल मटोल कर रहे हैं। समय रहते अगर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों ने नहीं चेता तो किसी दिन लटक रहे तारों से बड़ी घटना हो सकती है।
इस संबंध में एसडीओ विद्युत विभाग नौतनवां रमेश सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। खेतों में लटक रहे तारों को टाइट करने हेतु जेई लाइन मैन एवं ठेकेदार को आदेशित किया गया है। लगभग एक सप्ताह में लटक रहे तारों को टाइट करवा दिया जायेगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम