महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक मिठौरा के ग्राम पंचायत नरायनपुर में करीब एक वर्ष पूर्व एक सड़क पर गिट्टी तोड़कर छोड़ दिया गया है जिससे उस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीण इम्तियाज, बाबूलाल चौधरी,भवन गुप्ता, राधे गुप्ता, मुस्तफा,रामानंद,पिंटू, मनोज पटेल,चंद्रिका रावत ,शंभू रावत, अब्बास देवान,मुल्ला देवान तथा अनिरुद्ध जायसवाल का कहना है कि रमाशंकर गुप्ता के घर से अब्बास के घर तक लगभग 200मी लंबा रोड बनवाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा पिछले अप्रैल माह में खड़ंजे को तोड़कर गिट्टी बिछवाया गया था लेकिन जिम्मेदार गिट्टी तोड़वाकर भूल गए और आजतक उक्त रास्ते पर आरसीसी नही कराया जा सका। हालात यह है कि बरसात में मोहल्लेवासियों को सांसत झेलनी पड़ी। वर्तमान में रास्ते में घास फूस उग आए हैं ।
ग्रामीणों ने कहा कि जिम्मेदारों से कहने पर केवल दिलासा देते हैं कि अगले बजट में हो जाएगा,अभी बजट नहीं आया है।
सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरसीसी पूर्व के सचिव के कार्यकाल से लंबित है मुझे अभी तक उक्त कार्य की फाइल नही मिली है,मुझे यह भी नही पता है कि उक्त कार्य की वित्तीय स्वीकृत है भी की नही।
प्रभारी बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि उक्त आरसीसी की वित्तीय स्वीकृत मिल गयी है ,मेरे द्वारा उसका स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है दीपावली बाद उस पर काम शुरू हो जाएगा।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष