Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहराजगंज बागापार रोड़ पर ध्वस्त पुलिया दे रहा दुर्घटना को दावत ,विभाग...

महराजगंज बागापार रोड़ पर ध्वस्त पुलिया दे रहा दुर्घटना को दावत ,विभाग मौन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )।सदर ब्लाक के ग्राम सभा बागापार महराजगंज रोड पर गांव के बागापार मे स्थित पोखरी के पास क्षतिग्रस्त पुलिया की टूटीं फर्श मरम्मत कार्य को लेकर विभाग द्वारा नहीं करने से नाराज लोगों ने व समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है और पुलिया को ठीक करने की मांग किया है लेकिन विभाग की तरफ से अभी तक कोई कदम नही उठाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि बागापार मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हैं।जिससे टूटे पुलिया के फर्श से आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है वही शिकायतकर्ता उमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया जो उच्च अधिकारी को अवगत करा कर क्षेत्र के लोगों की प्रमुख समस्या जो पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दर्जन भर से ज्यादा राहगीर सड़क पर गिरकर घायल हो चुके हैं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस सम्बंध में समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र सहित ग्राम सभा के रामभजन मोहन, सुधीर, प्रदीप,कृष्ण मोहन,बबलू आदि ने जिलाधिकारी से ध्वस्त पुलिया को ठीक करने की मांग किये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments