महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। बीआरसी पनियरा में “लर्निंग रिसोर्स पैकेज” के अन्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने विकास खण्ड पनियरा व परतावल के शिक्षकों को टैबलेट वितरण किया।
बतौर मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि आधुनिक शिक्षा बिना स्मार्टफोन और अन्य तकनीकी संसाधनों के बिना सम्भव नही है।उन्होंने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए मोबाइल का सकारात्मक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार आज शिक्षा को नई टेक्नोलॉजी के द्वारा सुधारने का कार्य कर रही है। इसके माध्यम से शिक्षक अपने विद्यालय के सभी कागजात इसमें रख सकते है। बच्चों की उपस्थिति से लेकर हर प्रकार की सूचनाओं सेआप जुड़े रहेंगे।
इस अवसर ब्लॉक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला, नगर पंचायत पनियरा चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी पनियरा अमरनाथ पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी परतावल मुसाफिर सिंह पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा सुधीर कुमार, एआर पी आशुतोष पटेल, मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा , पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता एवं जिला महामंत्री बबलू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
More Stories
मामूली विवाद में महिला को पीटा,मुकदमा दर्ज
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत