Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराशन कार्ड में अनियमितता पर माकपा की बैठक

राशन कार्ड में अनियमितता पर माकपा की बैठक

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन सलेमपुर नगर में राशन कार्ड के अनियमितता को लेकर आवश्यक बैठक संस्कृत पाठशाला रोड पर जावेद हाशमी के अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड संजय गोंड ने कहा कि सलेमपुर ,भटनी , लार,भागलपुर के कार्ड धारकों के राशन कार्ड से इनके परिजनों का नाम काट दिया गया है । लोग नाम जुड़वाने के लिए पूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं ।तहसील स्थित पूर्ति कार्यालय आने पर पता चलता है की पूर्ति निरीक्षक नहीं आए हैं । पूर्ति कार्यालय के ऑपरेटर द्वारा यह कहा जा रहा है साहब नहीं है कल आइए वहीं दूसरी तरफ भटनी के पूर्ति कार्यालय के ऑपरेटर अनिल विश्वकर्मा के द्वारा कोटेदारों और दलालों से संशोधन फार्म जमा किया जा रहा है । जो लोग दूर दराज से पूर्ति कार्यालय पर आए है उन सभी का संशोधन फार्म नही लिया जा रहा है उनके साथ अभद्रता किया जा रहा है । कार्ड धारकों कार्ड में नाम काटने के कारण की जानकारी मांगने पर जिम्मेदारों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। ऑपरेटर सीडिंग के बहाने कार्डधारको के कार्ड से नाम काट दे रहे हैं । लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी सवालों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन नगर सलेमपुर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर आंदोलन करेगी ।
बैठक में कामरेड हरेकृष्णा कुशवाहा, कामरेड संजय गोंड, कामरेड जावेद हाशमी,कामरेड सिकंदर, कामरेड बलविंदर मौर्य, कामरेड अनिल यादव, कामरेड सुनील गुप्ता, राजीव गोंड, सन्नी कुमार गोंड आदि साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments