आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के बिलरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में सैलून संचालकों द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का दिन रखा गया है। किंतु नई समाज से संबंधित कुछ सैलून संचालक इस बंदी का विरोध करते हुए प्रत्येक मंगलवार को अपना सैलून खोलते हैं, जिससे संगठन में मतभेद पैदा हो रहा है। इस मतभेद को दूर करने के लिए संगठन से संबंधित पदाधिकारी सुबहान सलमानी जिला महासचिव राष्ट्रीय नाई महा सभा आजमगढ़ ने कई बार आपस में बैठक करके बंदी का विरोध करने वालों को समझने का प्रयास किया, किंतु बैठक से बाहर जाने के बाद बंदी का विरोध करने वाले पुनः बंदी का विरोध करके मंगलवार को अपनी दुकान खोलकर धड़ल्ले से चला रहे हैं। इससे आतंकित होकर नाई समाज ने मंगलवार को बंदी सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी और बाल श्रम अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है । नई समाज द्वारा बताया गया कि हम लोगों के एप्लीकेशन पर जिलाधिकारी, ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आदेशित करते हैं लेकिन निचले स्तर के कुछ अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
अगर जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार किया गया तो हम लोग मजबूर होकर किसी दिन अपने समूह के साथ अपनी समस्या लेकर जिला अधिकारी से एक बार फिर न्याय की गुहार लगाएंगे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन