July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो दिन तक चार चार घंटे बाधित रहेगी बिजली की आपूर्ति

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
पारेषण खंड के 132 केवी उपकेन्द्र राजापाकड़ पर तैनात जेई सागर कुमार ने जानकारी दी कि, उपकेंद्र से जुड़े 33 केवी दुदही, गुरवलिया, तमकुहीरोड, तमकुहीराज, तरयासुजान, कुबेरस्थान, सरगटिया, जरार व पटहेरवा सहित नौ उपकेंद्रो की विद्युत आपूर्ति मंगलवार व बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बाधित रहेगी। पारेषण खंड के एसडीओ कमलेश कुमार द्वारा जारी निर्देश के हवाले से बताया कि 132 केवी मोतीराम अड्डा – राजापाकड़ लाइन का अनुरक्षण कार्य व निर्माणाधीन 132 केवी पडरौना – राजापाकड़ लाइन का स्ट्रिंगिंग का कार्य होने के चलते आपूर्ति को बंद किया जाएगा। उपभोक्ता उपरोक्त तिथि पर पेयजल इत्यादि की व्यवस्था ससमय कर लें।